November 21, 2024

शारीरिक विकास के साथ मनोरंजन भी कराता है,कबड्डी का खेल- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर. (बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निपनिया में राज्य स्तरीय कबड्डी का हुआ आयोजन) कबड्डी के खेल से शारीरिक मानसिक, विकास के साथ, कबड्डी का खेल मनोरंजन प्रदान करता है, छत्तीसगढ़ के भारत के, ग्रामीण परिवेश का प्रथम खेल है, कबड्डी का खेल हमें, संगठन एवं सक्रियता का शिक्षा प्रदान करता है, आने वाले समय में निपनिया ग्राम का पहचान कबड्डी ग्राम के रूप में होगी, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम निपनिया में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किए, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच श्री नारायण साहू ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश मिश्रा, हिदेश कश्यप, गणेश वर्मा, ठाकुर राम सिंह, मणि प्रकाश वर्मा,कांमता वर्मा, सोनू वाल्मीकि, प्रदीप रजक अमित कश्यप आनंद कश्यप, देवारी लाल यादव, उपस्थित थे, इस अवसर पर फाइनल का मैच लीमहा एवं निपनिया के बीच खेला गया जिसमें लिमहा की टीम विजयी रहा, विजेता टीम को ₹15000 नगद एवं शील्ड, उपविजेता टीम को ₹10000 नगद एवं शील्ड, मुख्य अतिथि एवं आए हुए अतिथियों द्वारा दिया गया, इस अवसर पर मध्य रात्रि को निपनिया कबारीपारा,उच्चभट्टी,पाडेपुर, गोपालपुर, भिल्मी के हजारों ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का जबरदस्त स्वागत किया, कार्यक्रम में आयोजक मुकेश यादव, यासीन खान ,उत्तम राज ,प्रेमलाल सारथी कार्तिक राम गंधर्व, शरद खुसरो, चंद्रप्रकाश आरमोर योगेंद्र आर मोर हेमंत कुमार कोरम, विजय पुलसत, रामपाल मरावी मनमोहन मरावी चंद्रभान आर्मो, दिनेश नेताम, दिनेश मरावी श्रीमती चंदा, राजेंद्र मरावी ,भरोसा ,रामगोपाल मरावी ,सनी पुलस्त्य, सोनू कुमार आर्मी उत्तम राज संतोष राज सतीश राज शीतल खुरसेंगा राहुल राहुल अरमोर हरनारायण सुजीत नेताम, अनूप मरावी विजयपाल आरमोर संजय आर्मो, गुलाब कोरम, बादल राज विमल राज अमन खुरसेंगा, भुनेश्वर राज, अशोक गंधर्व, मुकेश यादव,केशव सरवटे, दुर्गेश सरवटे उमाशंकर राज, ज्योतिष,दशरथ ग्राम पंचायत सेमरा के सरपंच प्रतिनिधि एवं जिला कबड्डी निर्णायक संघ के अध्यक्ष हरबंस कस्तूरिया,राज सर जगत सर , पार्थ, रामखेलावन राज,सहित दर्जनों टीम के खिलाड़ी एवं हजारों ग्रामीण जन उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय जनता पार्टी आंख बंद कर लगातार महंगाई को बढ़ा रही है- डॉ उज्ज्वला
Next post बिलासपुर को एम्स की सौगात : स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव का महाराणा प्रताप चौक में होगा भव्य स्वागत 
error: Content is protected !!