January 27, 2023
अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य याद रखना नागरिकों का दायित्व : अभय नारायण राय
बिलासपुर. सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित करमा एथेनिक रिसार्ट में अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर रिसार्ट के इंचार्ज अभिषेक सिंह सहित पूरा स्टाॅफ शामिल रहा। वहीं रिसार्ट के पर्यटक सहयात्री भी सपरिवार शामिल हुए। अभय नारायण राय ने कहा कि देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने की आज उतनी ही आवश्यकता है, जितनी आजादी के समय थी, धार्मिक और सामाजिक त्यौहारों की तरह राष्ट्रीय त्यौहारों को भी हम सभी को प्राथमिकता के साथ मनाना चाहिए। भारत का गणतंत्र हमको अधिकार के साथ-साथ कत्र्तव्य की भी याद दिलाता है।