August 6, 2022
अमन सिंह मध्य मण्डल युवा मोर्चा के महामंत्री बने
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जूना बिलासपुर क़े जुझारू युवा अमन सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं. पार्टी ने उन्हें मध्य मंडल युवा मोर्चा का महामंत्री नियुक्त किया हैं. अमन सिंह क़ो मिली नई जिम्मेदारी से भाजपा मजबूती मिलेगी. पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के करीबी होने का अमन सिंह को फायदा मिला. उनकी नियुक्ति से मध्य युवा मोर्चा को नई गति मिलेगी. इस अवसर पर सुयश गुप्ता, जीवेश परिहार, राहुल नामदेव, गौतम, हिमांशु यादव, केशव सिंह, शिवेंद्र वैष्णव, गौतम बैन, संजय कैव्रत, हैप्पी पटेल, निहाल मानिकपुरी, कोमल देवांगन ने उन्हें शुभकामनायें दी है.