अमर अग्रवाल ने पदयात्रा कर जीएसटी बचत उत्सव के लाभों की व्यापारियों को दी जानकारी

 

बिलासपुर. पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल  ने आज श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं मैग्नेटो मॉल के समीप पदयात्रा कर जीएसटी बचत उत्सव के लाभों की जानकारी आमजन और व्यापारियों को दी। पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ता और साथीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में लागू Next Gen GST Reforms देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। घटे हुए जीएसटी दरों का सीधा लाभ आम जनता, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापारियों और किसानों तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से जहाँ एक ओर आमजन को राहत मिल रही है, वहीं व्यापारियों को सुविधा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि देश का प्रत्येक नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त बने और हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। जीएसटी बचत उत्सव इसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना के लाभों को समझ सकें और इसका फायदा उठा सकें।

पदयात्रा के दौरान श्री अग्रवाल ने व्यापारी भाइयों से संवाद कर उन्हें घटे हुए जीएसटी दरों से होने वाले प्रत्यक्ष लाभों की जानकारी दी एवं जीएसटी के नए दरों पर ही सामान विक्रय करने का आग्रह किया। उपस्थित व्यापारियों और आमजनों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए इसे अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!