युवा दिवस पर अमर अग्रवाल ने दी बधाई
राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम ‘इट्स ऑल इन द माइंड’
बिलासपुर. पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस पर शहर एवं प्रदेश की युवा साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियां छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है,स्वामी जी ने अपना कुछ समय रायपुर में भी बिताया, स्वामी विवेकानंद जी के अध्यात्म एवं दर्शन संबंधी विचार और व्याख्यान मानव समाज को एकता की कड़ी में बांधकर सदैव सफलता के मार्ग पर सतत प्रयास करने हेतु प्रेरित करते हैं।युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी ने भारत की ज्ञान, संस्कृति एवं दर्शन को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया है।श्री अग्रवाल ने जारी संदेश में बताया संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1984 को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया था। जिसके बाद भारत सरकार ने हर साल 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया।स्वामी जी ने ओजस्वी विचारों से युवाओ आगे बढ़ने के लिए कहा था कि “उठो, जागो और तब तक भागो, जब तक लक्ष्य की पूर्ति न हो जाए। श्री अग्रवाल ने बताया इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम ‘इट्स ऑल इन द माइंड’, मतलब सब कुछ आपके दिमाग में है। सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर किसी से कुछ करने की ठान ली, तो उसे पूरा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता। अमर अग्रवाल ने जारी शुभकामना संदेश में छत्तीसगढ़ में युवाओं के संकल्प और सहभागिता से कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिल सकी है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में श्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार का गठन हो सका। स्वामी विवेकानन्द जी के विचार और जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।