रेलवे परिक्षेत्र में स्व.जवाहरलाल मानिकपुरी क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में शामिल हुए अमर अग्रवाल

वाईएमसीटी तारबाहर  की टीम बनी विजेता

बिलासपुर. खेलों से मनोरंजन के साथ तन मन भी स्वस्थ होता है, रेलवे  परिक्षेत्र के बच्चे बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सेदारी करते हैं साथ में पढ़ाई भी करते हैं, खेलों की कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विधाओं में रेलवे परिक्षेत्र के युवा भागीदारी कर रहे हैं, उक्त बातें पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने स्वर्गीय जवाहरलाल मानिकपुरी प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहीं। मालूम हो रेलवे संस्कृति  निकेतन परिसर में इस प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण था।फाइनल मैच वाईएमसीटी तारबाहर और फ्रेंड्स क्लब फ्रेंड्स क्लब सिरगिट्टी के बीच खेला गया, जिसमें  वाईएमसीटी तारबाहर की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया।स्व.जवाहरलाल मानिकपुरी स्मृति प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता  के फाइनल मैच में बिलासपुर विधायक अमर  अग्रवाल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को विशेष बधाई दी।स्पर्धा में 6 ओवर का मैच खेले गए, प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी थे। रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर के रेल संस्कृति भवन के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का 5 वा संस्कण था।फाइनल मैच वाईएमसीटी तारबाहर और फ्रेंड्स क्लब फ्रेंड्स क्लब सिरगिट्टी के बीच खेला गया।फ़ायनल मैच फ्लड लाइट में खेला गया,विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 41000 नगद एव विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम 21000 रु  मिले।
आयोजन को सफल बनाने में दीपक खंडवा,अभिषेक राज,सुशील यादव,अवि पाल आदि ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मौके पर पूर्व महापौर किशोर राय,भाजपा नेता दीपक सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद सुब्बाराव मुकेश राव, मंडल अध्यक्ष संदीप दास समेत क्षेत्रवासी एवं खेल प्रेमी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!