अमर ने विधायक निधि से 91.50 लाख रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की
बिलासपुर. विधानसभा क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार और नागरिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से विधायक अमर अग्रवाल ने वर्ष 2025–26 की विधायक निधि से कुल 91.50 लाख रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि के अंतर्गत वार्ड 32 के पुलिस लाइन क्षेत्र, महिला थाना के पास स्थित चबूतरे पर 5 लाख रुपये की लागत से छत निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, इसी प्रकार वार्ड 37 स्थित डी.पी. कॉलेज, बिलासपुर में 25 लाख रुपये की राशि से शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को आवश्यक संरचनात्मक सुविधा मिलेगी।
हेमूनगर स्थित वार्ड 44 में शासकीय अस्पताल के सामने निर्मित सामुदायिक भवन अन्य निर्माण हेतु 21.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, उसी वार्ड के शंकर नगर ओव्हरब्रिज के नीचे 5 लाख रुपये की लागत से स्नानघर , अतिरिक्त कक्ष और बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
वार्ड 63 के अरविंद नगर, बजरंग चौक क्षेत्र में 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक नया मंच तैयार किया जाएगा, जो स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त सी.एम.डी. कॉलेज, बिलासपुर में कक्ष एवं हॉल निर्माण के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे संस्थान की शिक्षा-सुविधाएँ और अधिक सुदृढ़ होंगी।
कुल 91.50 लाख रुपये की स्वीकृतियाँ बिलासपुर के विविध क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विस्तार और नागरिक हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई हैं। विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि बिलासपुर के सर्वांगीण विकास के लिए इसी प्रकार आवश्यक कार्यों को निरंतर गति दी जाती रहेगी।


