November 27, 2024

रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों से अमर ने मांगा वोट

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल लगातार जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज रेलवे के टेंडर आफिस डीआरएम कार्यालय पहुंचकर अधिकारी कर्मचारियों से वोट मांगा। चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का रेलवे क्षेत्र के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और एक-एक आफिस में जाकर  प्रचार किया।

मीडिया से चर्चा करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर की जनता ने भाजपा को जीताने का मन बना लिया है। 15 साल के कार्यकाल और कांग्रेस 5 साल को आम जनता ने देख लिया है। भय और आतंक के साये में जी रहे लोगों ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। अगर जनता का आर्शिवाद मिला तो 3 दिसंबर चुनाव परिणाम के 15 दिनों बाद बिलासपुर की गौरव को वापस करने की मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस शासन काल में लोगों को गुण्डागर्दी का सामना करना पड़ रहा है। खुलेआम तलवार से केक काटकर शहर के वातावरण को धूमिल किया जा रहा है। हत्याएं हो रही है। चोरी व डकैती घटनाओं ने आम जनता की आंखे खोल कर रख दी है। रेलवे क्षेत्र के तितली चौक से अमर अग्रवाल ने आज अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है। वे आज जब प्रचार के लिए रेलवे आफिस पहुंचे तो अधिकारी- कर्मचारी काम काज कर रहे थे। इसलिए श्री अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि केवल दो से तीन लोग ही आफिस में प्रवेश करेंगे। काम काज के दौरान चुनाव प्रचार करने का तरीका भी अमर अग्रवाल ने अपने समर्थकों को समझाया। डीआरएम कार्यालय सहित व आस-पास में रेलवे के समस्त विभागों में अमर अग्रवाल सादगी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आये। इस दौरान भारी संख्या में रेलवे क्षेत्र के भाजपा कार्याकर्ता अमर अग्रवाल के साथ साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोतवाली पुलिस ने पांच किलों गांजा सहित महिला व युवक को पकड़ा
Next post करोड़ों का घोटाला: मैसर्स आर०के० एसोसिएट्स, मेट्रिक सर्विस एवं गुरुकृपा ग्रुप के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद पेश
error: Content is protected !!