Priyanka Gandhi के एक कॉल से नरम पड़े Amarinder Singh, नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी पर जाने को हुए राजी


चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजी हो गए हैं. अमरिंदर सिंह पूरे दल बल के साथ चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन जाएंगे, जहां पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी होनी है.

प्रियंका गांधी के एक कॉल से नरम पड़े अमरिंदर

अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. हालांकि अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अमरिंदर सिंह से बात की और इसके बाद वह नरम पड़ गए. प्रियंका गांधी से फोन पर बातचीत के बाद अमरिंदर सिंह सिद्धू की ताजपोशी पर जाने को राजी हो गए.

प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह से क्या कहा?

अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर बताया था कि जब तक सिद्धू माफी नहीं मांगते हैं, तब तक मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन प्रियंका गांधी के एक कॉल के बाद वह समारोह में जाने को राजी हो गए. प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह से कहा कि आपको नवजोत सिंह सिद्धू के पदभर ग्रहण समारोह में जाना चाहिए, क्योंकि आप मुख्यमंत्री हैं और आपके ना जाने से गलत मैसेज जाएगा.

विधायकों-सांसदों को अपने घर पर बुलाया

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों और सांसदों को पहले अपने पास 10 बजे बुलाया है. इसके बाद वह पूरे दल बल के साथ चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन जाएंगे, जहां पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी होनी है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने भेजा था आमंत्रण

अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) लगातार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से माफी की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने माफीनामा की बजाय कैप्टन अमरिंदर सिंह को कल (22 जुलाई) आमंत्रण पत्र भेजा था, जिसमें करीब 60 विधायकों के साइन थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!