November 23, 2024

अपने रुख पर कायम हैं अमरिंदर सिंह, जब तक Sidhu नहीं मांगते माफी, तब तक CM नहीं करेंगे मुलाकात


चंडीगढ़. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर मान लिया है कि लंबे समय से जारी विवाद खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही जंग पर अभी संशय बना हुआ है. अब मुख्यमंत्री की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जब तक सिद्धू माफी नहीं मांग लेते, तबतक वह कोई मीटिंग नहीं करेंगे.

अमरिंदर सिंह ने रखी है माफी की शर्त

सीएम अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) के सामने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के माफी मांगने की शर्त रखी थी. उन्होंने कहा था कि सिद्धू उनपर किए गए अपमानजनक हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.

‘पहले माफी फिर होगी मुलाकात’

पंजाब में जारी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल (Raveen Thukral) सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच होने वाली मीटिंग की अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए समय मांगने की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. कोई समय नहीं मांगा गया है. रुख में कोई बदलाव नहीं. सीएम तब तक उनसे नहीं मिलेंगे, जब तक सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक हमलों के लिए सिद्धू सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेते हैं.’

‘सांसदों-विधायकों के साथ लंच की योजना नहीं’

इसके साथ ही रवीन ठुकराल (Raveen Thukral) उन रिपोर्ट्स को भी खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को छोड़कर सभी कांग्रेस विधायकों और सांसदों को 21 जुलाई को अपने आवास पर लंच के लिए बुलाया है. रवीन ने ट्वीट कर कहा, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह 21 जुलाई को लंच पर सभी विधायकों और सांसदों को बुला रहे हैं, लेकिन ये खबर पूरी तरह गलत है. सीएम ने इस तरह के किसी लंच के लिए न तो योजना बनाई है और न ही आमंत्रण भेजा है.’

सिद्धू कैंप ने की अमरिंदर सिंह से माफी की मांग

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के समर्थकों ने सीएम पर पलटवार किया है और कहा है कि माफी तो उन्हें मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने जनता के वादे पूरे नहीं किए हैं. सिद्धू के करीबी और जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह (Pargat Singh) ने कहा, ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) माफी की बात कर रहे हैं. यदि किसी को माफी मांगनी ही चाहिए तो वह खुद सीएम हैं, जो जनता से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रहे हैं.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देश में 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 3998 मरीजों की गई जान
Next post शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या कौन सा होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब
error: Content is protected !!