November 24, 2024

शौकिया खगोलविज्ञानी ने खोजा Jupiter का नया Moon, गर्मी की छुट्टियों में पैदा हुई थी इस क्षेत्र में रुचि


नई दिल्‍ली. जुलाई 2021 का महीना अंतरिक्ष के मामले में बहुत खास रहा है. इस महीने में 2 अरबपतियों ने अपनी कंपनियों के जरिए अंतरिक्ष यात्रा (Space Travel) को कमर्शियल बनाने के लिए ऐतिहासिक प्रयास किए. वहीं एक शौकिया खगोलविज्ञानी (Amateur Astronomer) ने बहुत अहम खोज करके इस महीने को और विशेष बना दिया है.

खोजा बृहस्‍पति का नया चंद्रमा 

काय ली ( Kai Ly) नाम के इस शौकिया खगोलविज्ञानी ने बृहस्‍पतिग्रह (Jupiter) का एक और चंद्रमा (Moon) खोजा है. बृहस्‍पति के पहले से ही 80 चंद्रमा खोजे जा चुके हैं और इन सभी को नासा, ईएसए जैसी स्‍पेस एजेंसियों या यूनिवर्सिटीज के रिसर्चर्स ने खोजा है. पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी शौकिया खगोलविज्ञानी ने इतनी अहम खोज की है.

ली ने स्काई एंड टेलीस्कोप से बात करते हुए कहा, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि पहली बार किसी शौकिया खगोलशास्त्री ने किसी ग्रह का चंद्रमा खोजा है.”

गर्मी की छुट्टियों में सीखी थी एस्‍ट्रोनॉमी 

काय ली ने गर्मी की छुट्टियों में शौकिया तौर पर एस्‍ट्रोनॉमी में रुचि दिखाई थी, फिर इस क्षेत्र में उनकी रुचि बढ़ती गई. अब उन्‍होंने इतनी अहम खोज करके एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. ली द्वारा की गई खोज के नतीजे पेश किए जा चुके हैं लेकिन अभी इनका एकेडमिक जर्नल्‍स में प्रकाशन बाकी है. इस चंद्रमा को अभी EJc0061 नाम दिया गया है. 2003 में नासा ने इसकी फोटो कैप्‍चर की थी लेकिन तब इसे अंतरिक्ष में चट्टानों का एक समूह माना गया था.

पिछले साल भी खोजे थे चंद्रमा 

ली इससे पहले भी स्‍पेस से जुड़ी खोज में अहम योगदान दे चुके हैं. पिछले साल उन्‍होंने बृहस्पति के 4 खोए हुए चंद्रमा को फिर से खोजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोमांचक मैच देख नर्वस हो गए थे द्रविड़, फिर दीपक चाहर को दिया ये सीक्रेट मैसेज
Next post घर पहुंचने की जल्दबाजी में Corona Positive ने बदला रूप, Burka पहनकर की हवाई यात्रा, पर एक गलती से पकड़ा गया
error: Content is protected !!