गजब की डील! iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, कम समय में एकदम सस्ते में घर ले जाएं फोन


नई दिल्ली. iPhone का क्रेज किसे नहीं होता. अगर अभी चाहते हैं iPhone 12 खरीदना तो ये काफी अच्छा मौका है. फोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon इस समय ये भारी डिस्काउंट दे रहा है. iPhone 12 का बेस मॉडल एक नए Amazon डील के तहत 79,900 रुपये की जगह 70,900 रुपये की कीमत पर मिल रही है. सीमित समय के लिए ये डील उपलब्ध है.

ये ऑफर भी मिलेंगे
डिस्काउंटेड प्राइस के अलावा आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 400 रुपये का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग अपने पुराने फोन के बदले iPhone 12 के लिए एक्सचेंज करना चाहते हैं, वे 11,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. डील को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है.

इन वेरिएंट पर डिस्काउंट उपलब्ध
-iPhone 12 के 64GB वेरिएंट के अलावा दूसरे वेरिएंट पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 12 के 128GB वेरिएंट के साथ आप 5,000 रुपये तक बचा सकते हैं. ये डिस्काउंट इसके कलर वेरिएंट पर डिपेंड करता है. iPhone 12 के 256GB मॉडल के साथ फिलहाल किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

-iPhone 12 सीरीज के दूसरे मॉडल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 12 mini को ऑफर में 63,900 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 69,900 रुपये है. यानी इसपर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप  iPhone 12 सीरीज में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप इसे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. ये एक अच्छी डील है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!