November 21, 2024

Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से कम वाले गजब Plans, इंटरनेट के साथ मिलेगा Amazon Prime और बहुत कुछ


नई दिल्ली. मोबाइल फोन पर सभी लोग काफी पैसे खर्च करते हैं. ऐसे में, उनकी कोशिश रहती है कि जब मोबाइल प्लान्स की बात आए तो उन्हें कम कीमत में ज्यादा फायदे मिल सकें. देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां लोगों की इस विश को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं. आज हम आपके लिए लेकर कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम है और आपको कई सारे बेनेफिट्स देंगे. आइए Jio, Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान्स पर एक नजर डालते हैं.

रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम वाले प्लान 

बहुत कम समय में यह कंपनी देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बन गई है. अगर 200 रुपये से कम की कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो जियो अपने ग्राहकों को दो प्लान्स ऑफर करता है.

149 रुपये के प्लान में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज के 100 फ्री एसएमएस और 1GB डाटा प्रति दिन के बेनेफिट्स मिलते हैं. यह प्लान 24 दिनों के लिए मान्य है और इसमें आपको सभी जियो एप्स का सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा.

दूसरा प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें आपको 199 रुपये में रोज 1.5GB डाटा, हर दिन के 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और सभी जियो एप्स का सब्स्क्रिप्शन दिया जा रहा है.

एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स जिनकी कीमत है 200 रुपये से कम 

एयरटेल के यूजर्स को भी 200 रुपये से कम के दो प्लान्स में से चुनने का मौका दिया जाता है. पहला प्लान आपको 149 रुपये का पड़ेगा और इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. स्ट्रीमिंग बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें आपको एयरटेल एक्स-स्ट्रीम और विंक म्यूजिक का एक्सेस तो मिलेगा ही साथ ही अमेजन प्राइम एप का फ्री ट्रायल भी मिलेगा.

एयरटेल के दूसरे प्लान में आपको 300 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB इंटरनेट मिलेगा. इसके साथ-साथ आपको 2 लाख रुपये तक का भारतीय ऐक्सा लाइफ इन्श्योरेन्स, विंक म्यूजिक एप का एक्सेस और 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम के फ्री ट्रायल्स भी मिलेंगे. आपको बता दें, 179 रुपये के इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.

Vi के प्रीपेड प्लान्स 

वी भी अपने यूजर्स को कई सारे ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है जिसमें उन्हें कम खर्चे में ज्यादा फायदे मिल सकें. यह कंपनी भी जियो की तरह 200 रुपये से कम के दो प्रीपेड प्लानस ऑफर करती है.

पहले प्लान की कीमत 148 रुपये है जिसमें आपको 18 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस और रोज का 1GB इंटरनेट मिलेगा.

दूसरे प्लान की कीमत 149 रुपये है. 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में आपको कुल 3GB डाटा, 300 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही, अगर आप इन प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको 1GB डाटा मुफ्त में मिलेगा.

तो ये थे जियो, एयरटेल और वी के प्रमुख प्रीपेड प्लान्स जिनकी कीमत 200 रुपये से भी कम है. अब आप चुनिये कि आपके लिए किस कंपनी का कौन सा प्लान सबसे अच्छा है और कौन कम पैसों में सबसे ज्यादा बेनेफिट्स दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है कसूरी मेथी का सेवन, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां
Next post Amazon के इन आसान सवालों का दें जवाब और पाएं OnePlus का मस्त Smart TV
error: Content is protected !!