amazing THAILAND उत्सव दिल्ली में शुरू हुआ : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट

नई दिल्ली. amazing THAILAND उत्सव आज दिल्ली में मनाया गया । इसका उद्घाटन थाईलैंड की राजदूत ने किया इस अवसर पर कई देशों के राजदूत भी आए हुए थे। वियतनाम के राजदूत और बर्मा के राजदूत और इंडोनेशिया के राजदूत भी मौजूद थे इस अवसर पर थाईलैंड की राजदूत ने कहा थाईलैंड और भारत के संबंध बहुत मजबूत है इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुए जिसमें थाईलैंड की संस्कृति के बारे में और फैशन शो और फूड के भी कई स्टाल थे और थाईलैंड के कपड़ों की भी प्रदर्शनी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के भी दुकाने थी इस अवसर पर थाईलैंड की राजदूत ने कहा है कि हमारे बहुत पुराने संबंध भारत से हैं और हमारे यहां पर थाईलैंड टूरिज्म को भारत में  बढ़ावा देने के लिए अमेजिंग थाईलैंड amazing THAILAND का आयोजन दिल्ली में किया गया है इस आयोजन में फैशन शो प्रमुख आकर्षक बना हुआ था जिसमें युवतियों ने फैशन शो का प्रदर्शन किया और लोगों को बहुत अच्छा लगा यहां पर कई स्टाल थाईलैंड टूरिज्म के बारे में भी और आने जाने की थाईलैंड के टूरिज्म के बारे के लिए भी थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!