Amazon Fire TV में आया नया फीचर, अब हिंदी में दें कमांड


नई दिल्ली. स्थानीय भाषाओं की ताकत अब टेक कंपनियों को समझ में आने लगी है. तमाम टेक कंपनियां जैसे गूगल, फेसबुक और ट्विटर अब अपने कंटेंट स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने लगे हैं. इस बीच एमेजॉन (Amazon) ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी की तरफ से फायर टीवी पर एलेक्सा के लिए एक नए लैंग्वेज सपोर्ट के रूप में अब हिंदी को शामिल किया जा रहा है. इसके तहत फायर टीवी (Fire TV) पर एलेक्सा (Alexa) से हिंदी में इंटरैक्शन किया जा सकेगा, स्थानीय भाषा में कई जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी, हिंदी में हजार तरह के स्किल जोड़े जाएंगे इत्यादि. यूजर्स अपने डिवाइस लैंग्वेज के रूप में हिंदी का चुनाव कर फायर टीवी में मेन्यू भी इसी भाषा में देख सकेंगे.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘यूजर्स एलेक्सा वॉयस रिमोट (Alexa voice remote) के माध्यम से हिंदी को चुन सकते हैं. इसके लिए उन्हें सेटिंग्स में क्लिक कर फायर टीवी लैंग्वेज के सेटिंग्स में जाना होना, इसके बाद डिवाइस ऑप्शन में जाना होना और फिर डिवाइस लैंग्वेज को चुनना होगा. फायर टीवी के नए ग्राहक अपने डिवाइस बॉक्स को सेट करते वक्त ही भाषा का चयन कर सकते हैं.’

इसके लॉन्च होने से ग्राहक हिंदी में एलेक्सा के माध्यम से गाने, विभिन्न चीजों के बारे में ज्ञान, व्यक्तित्वों से संबंधित जानकारी, स्मार्ट होम, अलार्म, मौसम, न्यूज, स्थानीय चीजों के बारे में छानबीन सहित और भी कई सुविधाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम हो सकेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!