Amazon का दिवाली बोनस, सेल के बाद भी HD LED TV पर मिल रहा है ताबड़तोड़ डिस्काउंट, ऐसे खरीदें सस्ते में
नई दिल्ली. पिछले एक महीने में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की काफी मौज रही. प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट, अपने यूजर्स के लिए ढेरों ऑफर और डिस्काउंट लेकर आए थे. आपको बता दें कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल पूरे अक्टूबर लाइव रही लेकिन शायद अमेजन का मन अभी भरा नहीं है और इसलिए अभी भी कुछ ऐसे प्रोडक्टस हैं जिनपर छूट दी जा रही है. आज हम ऐसे ही एक ऑफर की बात कर रहे हैं जो एक HD LED TV पर दिया जा रहा है.
eAirtec के HD LED TV को खरीदें 5 हजार रुपये से कम में
eAirtec के 24-इंच के एचडी रेडी एलईडी टीवी (24DJ, 2020 मॉडल) को आप 5 हजार रुपये से कम में घर लेकर जा सकते हैं. 9,999 रुपये की कीमत वाले इस टीवी पर आपको अमेजन पर 3 हजार रुपये की छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत कम होकर 6,999 रुपये हो गई है. अगर आप इस टीवी को अपने पुराने टीवी के बदले में खरीदते हैं तो आपको 2,780 रुपये तक की बचत और हो सकती है. कई सारे बैंक ऑफर, कैशबैक के मौके और नो-कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन्स भी मिल जाएंगे. आपको बता दें कि इस टीवी पर ईएमआई 329 रुपये प्रति माह से शुरू हो रही है.
इस टीवी की खासियत
24-इंच का यह स्टैन्डर्ड टीवी वीजीए पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक एचडीएमआई पोर्ट, 720 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 250nits की ब्राइटनेस और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. मल्टी-लैंग्वेज ओएसटी और बॉक्स स्पीकर साउन्ड के साथ आपको इसमें 20.00 वॉट ल साउन्ड आउटपुट भी मिलेगा. जइस दिन आप इसे खरीदेंगे, उस दिन से अगले एक साल तक की वॉरन्टी भी आपको दी जाएगी और इसे इंस्टॉल करने के लिए आपके पास दो ऑप्शनस रहेंगे, इसे आप वॉल पर माउंट कर सकते हैं और अगर चाहें तो इसे टेबल पर रख सकते हैं, इसमें आपको वॉल माउंट किट के साथ-साथ टेबल टॉप स्टैन्ड भी मिलेगा. यूं तो अमेजन की सेल समाप्त हो चुकी है लेकिन कुछ-कुछ प्रोडक्ट्स पर अभी भी आपको चोटी या बड़ी सेल मिल जाएगी इसलिए ऐसे में अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो मार्केट जाने से पहले अमेजन पर उसे चेक करना न भूलें.