December 3, 2024

कोटा विधानसभा हेतु एम्बुलेंस सेवा का विधायक अटल श्रीवास्तव के हाथो हुआ शुभारंभ

बिलासपुर. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा हेतु आवागमन की परेशानियों को देखते हुए कोटा विधानसभा क्षेत्र हेतु एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया क्षेत्र के सरपंच, जनपंद सदस्य, जिला पंचायत संदस्य एवं कांगेस के ब्लॉक अध्यक्ष, जोन, सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों द्वारा चरचा के उपरांत एम्बुलेंस की आवश्यक्ता को देखते हुए एम्बुलेंस की आवश्यकता आवश्यक प्रतित हो रही थी आज अपने निवास स्थान पर विधिवत् पूजा अर्चना कर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद होने से बिलासपुर आने के लिए स्वास्थ्य सुविधा हेतु नागरिकों को परेशानी हो रही है। आपातकालीन स्थिति में दूर एवं दुर्गम आदिवासी ग्रामों के मरीजों को इलाज एवं प्रसव कराने हेतु कोटा एवं बिलासपुर स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है। ग्रामीणों के परेशानी को दूर करने एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु बेलगहना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता शीवदत्त पाण्डेय (सबलू महराज) के संचालन में एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित, बेलगहना अध्यक्ष रामचंद्र पैकरा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, रतनपुर के कांग्रेस नेता आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल ने विधायक का आभार प्रकट किया एवं एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्रीय जेल में पद्मश्री भारती बंधु ने दी मनमोहक प्रस्तुति
Next post चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल की बैठक संपन्न
error: Content is protected !!