अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति Donald Trump का जन्मदिवस आज, जानें आज के इतिहास की कुछ रोचक बातें
आज साल 2021 का 165वां और छठे महीने का 14वां दिन है. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन आज ही के दिन 1946 में हुआ था. इधर, ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म के निर्देशक आसिफ का जन्म भी आज ही के दिन 1922 में हुआ था.
आज का इतिहस
- 1658: ब्रिटिश और फ्रांसीसी सेना ने ड्यून्स के युद्ध में स्पेन को हराया.
- 1777: अमेरिकी कांग्रेस ने देश के लिए 13 लाल और सफेद धारियों वाले नये झंडे का स्वरूप तय किया. यही कारण है कि 1885 से इस दिन को अमेरिका में झंडा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
- 1905: हीराबाई बारोदकर जो प्रसिद्ध संगीत साधिका थी, उनका जन्म आज ही हुआ था.
- 1907: महिलाओं को नॉर्वे में मतदान का अधिकार मिला.
- 1922: ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म के निर्देशक आसिफ का जन्म आज ही हुआ था.
- 1928: क्यूबा में 1959 में हुए तख्तापलट में अहम योगदान देने वाले अर्जेंटीना के क्रांतिकारी नेता चेग्वेरा का जन्म आज हुआ था.
- 1940: दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पश्चिमी यूरोप पर करीब एक महीने तक जर्मन तानाशाह हिटलर के नेतृत्व में हवाई हमले किए गए. इसके बाद जर्मन सेना फ्रांस की राजधानी पेरिस में दाखिल हुई.
- 1945: भारत के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से वायसराय लार्ड वावेल ने मिलने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान जेल में बंद नेताओं को रिहा किया गया.
- 1946: अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म आज ही के दिन हुआ.
- 1969: जर्मनी की टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ का जन्म आज ही हुआ था. उन्होंने करियर में 22 ग्रैंडस्लम जीते.