अमित जोगी ने कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्री से की जीवन-रक्षक दवाइयों की माँग

File Photo

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी॰एस॰ सिंह देव को पत्र लिख कर बताया कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ (DHS) ने 10.4.21 को 20,000, 11.4.21 को 70,000 और 13.4.21 को 50,000 रेमदेसिविर इंजेक्शन के लिए शासन को माँग पत्र भेजे थे। किंतु कुल 1.40 लाख माँग संख्या के विरुद्ध 16.4.21 को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्परेशन द्वारा मात्र 90 हज़ार रेमदेसिविर इंजेक्शन का क्रय-ऑर्डर किया गया है जो कि माँग संख्या का मात्र 64.2% ही है। साथ ही, DHS ने 25 मार्च और 13 एप्रिल के बीच एक के बाद एक शासन को 8 माँग पत्र भेजे।


इन माँग पत्रों में कोविड-19 के रोकथाम, नियंत्रण और उपचार हेतु गहन चिकित्सा इकाइयों (ICU) के लिए 100 वेंटिलेटर, 200 मल्टी-पैरामीटर मॉनिटर और 200 सिरिंज पम्प, टेस्टिंग के लिए 6.10 लाख RTPCR और 12 लाख रैपिड (ऐंटिजेन) टेस्ट किट्स, 500 जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडेर (D-टाइप), कोरोना-सेनानियों के बचाव के लिए 4 लाख N-95 और 20 लाख ट्रिपल लेअर मास्क के साथ मरीज़ों के उपचार के लिए अन्य जीवन-रक्षक दवाइयों की भी माँग की गई थी किंतु विगत एक महीने में शासन द्वारा पूर्ति की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। भूपेश सरकार की इस निष्क्रियता के कारण छत्तीसगढ़ पिछले एक महीने में कोरोनागढ़ में बदल चुका है।

अमित ने अपने पत्र के साथ संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ (DHS) के 25.3.21, 9.4.21, 10.4.21, 11.4.21 और 13.4.21 के उपरोक्त 8 माँग पत्र क्रमांक/ DHS/16/के.स्टोर/2021/ 1169, 51, 63, 64, 65, 161,78 और 1173 की प्रतियाँ भी स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित करी क्योंकि इनको DHS स्वास्थ्य मंत्री को भेजना ही भूल गए हैं। अमित ने विश्वास जताया कि अगर समय पर ये माँग पत्र स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लाए जाते तो वे इन माँगों की पूर्ति के लिए अवश्य कार्यवाही करते।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!