Amitabh Bachchan ने भगवान गणपति में दिखाए कोरोना वॉरियर्स, लोग कर रहे नमन
नई दिल्ली. कोरोनावायरस (Coronavirus) के संकट के बीच कुछ बॉलीवुड सेलेब्स लगातार इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने में बिजी हैं. वहीं बॉलीवुड के महानायकअमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार अपने ट्वीट के जरिए से लोगों को कोरोनावायरस करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही वह समय-समय पर कोरोना वॉरियर्स को भी सलाम करने का मौका नहीं छोड़ रहे. अब एक ऐसा ही ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैृ, “फ्रंट लाइन कार्यकर्ता.. डॉक्टर और नर्स.. सोशल वारियर्स.. नतमस्तक हूं मैं.” इसके साथ महानायक ने एक तस्वीर भी शेयर की है जो लोगों को जमकर पसंद आ रही है.
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में ‘नर्स’, ‘डॉक्टर’, ‘सफाई कर्मचारी’ और ‘पुलिस’ जैसे शब्दों से बनी भगवान गणेश की एक तस्वीर नजर आ रही है. हाल ही में एक फैन ने अमिताभ बच्चन से पीएम बनने का सवाल पूछा था. उन्होंने जवाब में कहा था, “अरे यार, सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो.”