Amitabh Bachchan को लगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, PHOTO को दिया मजेदार कैप्शन


नई दिल्ली. इन दिनों पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है. हर परिवार इस महामारी से प्रभावित नजर आ रहा है. ऐसे में सुरक्षा के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. इसलिए इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी जागरुक नजर आ रहे हैं. बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर ईद मनाई, तो वहीं अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.

फोटो शेयर कर बोले ये बात 

इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है. जिसमें वह इंजेक्शन लेते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज ले लिया है. इस तस्वीर का कैप्शन उन्होंने काफी मजेदार तरीके से लिखा है, उन्होंने लिखा, ‘दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं.’ इसके बाद  हंसने वाले इमोटिकॉन के साथ वो आगे लिखते हैं, ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था.’

अप्रैल में ली थी पहली डोज 

आपको याद दिला दें कि बीते महीने यानी अप्रैल में 1 तारीख को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर अपने कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी. जिसके साथ उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज ले लिया है. उस वक्त शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से अभिषेक बच्चन वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे.

बीते साल हुए थे कोरोना के शिकार 

बता दें कि अमिताभ बच्चन बीते साल पहली लहर के दौरान ही कोविड 19 का शिकार हो गए थे. जिसके बाद लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह स्वस्थ हुए. उनके साथ उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी पॉजिटिव पाए गए थे.

केबीसी 13 लेकर आ रहे हैं अमिताभ 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के साथ टेलीविजन पर नजर आने वाले हैं. इस क्विज शो में हिस्सा लेने के लिए लाइन्स ओपन हो चुकी हैं. बीती रात अमिताभ शो का 6वां सवाल पूछ चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!