अमिताभ के फैन ने सेट पर कर दी ऐसी हरकत, बिग बी बोले- हमारी शादी में बहुत…


नई दिल्ली. छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जहां करोड़ों फैंस इस शो को इसके कॉन्सेप्ट, सस्पेंस और इमोशन्स के लिए देखते हैं तो वहीं तमाम ऐसे भी हैं जो इस शो को सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की वजह से देखना पसंद करते हैं. पिछले सीजन की तुलना में ये नया सीजन इसलिए भी अलग है क्योंकि इस बार शो में ऑडियंस है.

ऑडियंस से अमिताभ की मस्ती
पिछले सीजन में दर्शक नहीं थे और सिर्फ कंटेस्टेंट ही सेट पर हुआ करते थे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि जब ऑडियंस होती है तो उनके भीतर एक अलग ही ऊर्जा आ जाती है. गुरुवार के एपिसोड में अमिताभ (Amitabh Bachchan) को ऑडिएंस में बैठी उनकी एक फीमेल फैन से काफी अटेंशन मिल रहा था. उस फैन ने बिग बी को फ्लाइंग किस दिया, जिस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शरमाकर बोले कि इस तरह तो उनकी शादी खतरे में पड़ जाएगी.

क्या था पूरा मामला?
दरअसल खेल के दौरान जब कंटेस्टेंट कल्पना दत्ता ने 12,50,000 रुपये के सवाल का सही जवाब दिया तभी ब्रेक के दौरान एक फीमेल फैन बिग बी को फ्लाइंग किस देने लगीं. इस पर अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने मजाक में कहा, मैडम देखिए, मैं आपको बता दूं सही-सही बात. हमारे वैवाहिक जीवन में बहुत बड़ी अड़चन हो जाएगी. इतने सारे किस भेज दिए आपने कि क्या बताएं.

शो पर आएंगी दीपिका पादुकोण
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये अंदाज ही फैंस का हमेशा दिल जीतता रहा है. वह बहुत सादगी भरे तरीके से मजाक करते हैं और उनकी यही सादगी हमेशा कौन बनेगा करोड़पति की गरिमा बढ़ाती रही है. बात करें अपकमिंग एपिसोड की तो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में इस वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) कदम रखेंगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!