इतनी बदल गई ‘विवाह’ फिल्म वाली अमृता की बहन छुटकी, बोल्डनेस से करती है घायल
नई दिल्ली. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म ‘विवाह’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जो सालों बाद भी हर परिवार की फेवरेट प्लेलिस्ट में शामिल है. इस फिल्म का हर किरदार लोगों के दिलों को छू गया था, आज भी उन किरदारों की फैंस के दिलों में खास जगह है. ऐसा ही एक किरदार है पूनम यानी अमृता राव की बहन छुटकी का. जिस एक्ट्रेस अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) ने निभाया था. लेकिन अब सालों बाद इतनी बदल चुकी हैं कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया है. समय के साथ ये क्यूट एक्ट्रेस भी काफी बोल्ड और हसीन हो चुकी है.
15 साल में हुआ इतना बदलाव
‘विवाह’ को रिलीज हुए तकरीबन 15 साल हो गए हैं. शाहिद कपूर अब क्यूटनेस को छोड़कर ‘कबीर सिंह’ बन गए हैं तो वहीं उनकी क्यूट ऑनस्क्रीन साली भी सलवार सूट छोड़कर बैकलेस अवतार में आ चुकी है. अब अमृता की बहन छुटकी यानी की अमृता प्रकाश का लुक पूरा बदल गया है उनका ये लुक देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.
फैंस भी खा गए धोखा
हाल ही के दिनों में एक फैन पेज पर अमृता प्रकाश की कुछ तस्वीरें सामने आईं. जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर अमृता प्रकाश का ये बदला हुआ अवतार वायरल हो गया है. तस्वीरों में अमृता का ये ग्लैमरस अंदाज फैंस काफी आश्चर्य में डाल रहा है. उनके इस लुक को देखकर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि यकीन नहीं होता आप पूरी बदल गई हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या ये वही छुटकी है?
‘तुम बिन’ में भी आई थी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता प्रकाश ने साल 2003 में ‘कोई मेरे दिल में है’ में डेब्यू से शुरू किया था. उसके बाद वह ‘तुम बिन’ में नजर आईं. फिर ‘विवाह’ फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दी. इसके बाद वे ‘एक विवाह ऐसा भी’ में भी अहम किरदार में नजर आईं.