January 17, 2025

5 लाख 42 हजार रूपए की लगात से मोपका और बहतराई के स्कूल में बनेगा अतिरिक्त कक्ष,महापौर व सभापति ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. मेयर रामशरण यादव ने शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चार लाख 71 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 47 प्राथमिक शाला मोपका व चार लाख 71 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 49 मिडिल स्कूल बहतराई में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 47 में पार्षद निधि से बन रहें सी.सी रोड निर्माण कार्य का सभापति शेख नजीरुद्दीन के साथ मिलकर भूमि-पूजन किया । इस अवसर पर एम.आई.सी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, बजरंग बंजारे , पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पार्षद कु.नंदनी र्देवे, वार्ड पार्षद अहिल्या राकेश वर्मा, पार्षद सूरज मरकाम, पार्षद लक्ष्मी यादव, पार्षद प्रतिनिधि पुरषोत्तम पटेल, दिलीप कक्कड़, भरत जुरयानी, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता राजकुमार मिश्रा, सहायक अभियंता एस. के. मानिक, उपअभियंता आशीष कुमार भारती,उपअभियंता आशीष पांडे, सहित निगम कर्मचारी आदि मौजूद रहें।

वार्डों में सफाई कार्य का मेयर ने किया निरीक्षण
महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 24 ओवर ब्रिज के नीचे महाराणा प्रताप चौक व वार्ड क्रमांक ०6 यदुनंदन नगर तिफरा, में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण कार्य में पार्षद प्रतिनिधि शाहिद कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि संजय सिह, व सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय पवार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव सहित अन्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post व्यापार विहार का तारामंडल पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा
Next post यूथ कांग्रेस के संगठन को हर बूथ तक पहुँचाना है : महेंद्र गंगोत्री
error: Content is protected !!