कोठार में धान की रखवाली करने सोई महिला को हाथी ने पटका, मौत

बिलासपुर। हाथी जंगल से भटककर गांव की ओर पहुंच गया है। गुरुवार की रात को चलते-चलते हाथी शहर के पास गांव आ गया। वहां कोठार में धान की रखवाली करने के लिए महिला अपने बच्चों के साथ सोई थी। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, साथ में सो रहे दो बच्चों को भी घायल किया है। इस घटना से हडक़ंप मच गया है।
बिलासपुर शहर से 10-12 किलोमीटर दूर बैमा के खपराखोल मोहल्ले में गुरुवार की रात हाथी पहुंच गया। गांव की राम कुमारी यादव पति राजकुमार यादव अपने बच्चों के साथ कोठार में धान की रखवाली करने के लिए सो रही थी। देर रात हाथी कोठार के भीतर प्रवेश किया। हाथी की आहट सुनकर महिला की नींद खुल गई। वह बिस्तर से उठकर देखी तो सामने हाथी खड़ा था। इस बीच हाथी ने आक्रामक होकर महिला की ओर आया और सूंड से महिला को पकडक़र उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पैरों से कुचलकर मार डाला। आवाज सुनकर महिला के बच्चे भी उठ गए। हाथी ने बच्चों पर भी हमला किया। लेकिन बच्चों ने अपनी जान बचाकर भाग निकले। हाथी के हमले से बच्चों को चोटें आई है। घटना की सूचना वन विभाग को मिली। वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचे। महिला के शव को सिम्स लेकर गए। वहां पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

