July 16, 2021
भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ कोरबा जिला प्रभारी बनाए गए अनंत थवाईत
चांपा. भाजपा संगठन मे कसावट लाने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के संभागीय जिला तथा नगर स्तर मे पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है । इसी कड़ी मे भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ बिलासपुर संभाग के प्रभारी शिव कुमार वैष्णव द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश संगठन महामंत्री पवन देव साय की सहमति तथा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह सह संयोजक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार तथा अजय सिंह ठाकुर की अनुशंसा पर व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांपा निवासी अनंत थवाईत को कोरबा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है । इनके अलावा संभाग प्रभारी शिव कुमार वैष्णव द्वारा रायगढ़ निवासी अनुराग मित्तल को बिलासपुर जिला ,कोरबा निवासी राजेंद्र अग्रवाल को जांजगीर-चांपा जिला, बिलासपुर निवासी गणेश शुक्ला को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला, पेंड्रा निवासी राजकुमार वाधवानी को मुंगेली जिला तथा कोरबा निवासी प्रेम मदान को रायगढ़ जिला का प्रभारी बनाया गया है ।