August 6, 2025
प्राचीन शिव मंदिर कल्प केदार मलबे में दबा
उत्तराखंड. उत्तरकाशी जिले में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) दोपहर को खीर गंगा नदी में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों के बह जाने की आशंका है। बाढ़ ने समुद्र तल से 8,600 फीट ऊपर स्थित धराली कस्बे के होटलों और आवासीय भवनों को प्रभावित किया। निवासियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज में पानी की विशाल लहरें इलाके से गुज़रती और लोगों और घरों सहित अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को निगलती हुई दिखाई दे रही हैं।
Related Posts
अमित शाह के ‘JAM’ वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, इन तीन शब्दों से दिया जवाब


