Android फोन में SIM Card नहीं कर रहा ठीक से काम तो ऐसे करें प्रॉब्लम को सॉल्व
नई दिल्ली. कई बार ऐसा होता होगा कि Android फोन में सिम कार्ड (SIM Card) लगाते हैं, लेकिन फोन उस सिम कार्ड को पढ़ नहीं पाता है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि सिम कार्ड (SIM Card) फोन में ठीक तरह से इंसर्ट ही न हुआ हो. यह सॉफ्टवेयर की समस्या (software issue) भी हो सकती है. आप चाहें, तो एंड्रॉयड फोन (Android phone) में सिम कार्ड से जुड़े प्रॉब्लम को खुद ही ठीक कर सकते हैं.
एयरप्लेन मोड (Airplane Mode)
कई बार SIM Card से संबंधित समस्या को एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) से भी ठीक कर सकते हैं. Airplane Mode को इनेबल करने के लिए टॉप से सेटिंग्स पैनल को नीचे की तरफ स्वाइप करें. यहां पर आपको एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) का विकल्प मिल जाएगा. इसे 10 से 20 सेकंड के लिए ऑन करने के बाद ऑफ कर दें. इसके बाद नेटवर्क फोन (network) को सर्च करना शुरू करेगा. हो सकता है इसमें यह सिम कार्ड (SIM Card) को भी डिटेक्ट कर ले.
चेक करें SIM Card ऑन है या नहीं
आप यह भी जांच सकते हैं कि कहीं आपने गलती से सिम कार्ड टॉगल (SIM card toggle) को ऑफ तो नहीं कर दिया है. इसके लिए आपको Settings>Network & Internet>SIM cards में जाना होगा. यहां SIM के लिए टॉगल को ऑन कर दें. यदि आप फोन में डुअल सिम (dual SIM) का उपयोग कर रहे हैं, तो दोनों टॉगल (toggles) पर स्विच ऑन (switch on) कर दें.
नेटवर्क टाइप को बदलें
यदि आपने अपने फोन में नेटवर्क टाइप (network type) को सलेक्ट नहीं किया है, तो इसे ऑटो मोड (Auto mode) में स्विच करना होगा. इसके लिए Settings>Network & Internet>Mobile network>Preferred network type में जाएं. यहां पर आप ऑटो मोड या फिर recommended mode को सलेक्ट करें.
नेटवर्क ऑपरेटर को चुनें
कई बार सिम कार्ड के सिग्नल (SIM card signals)को प्राप्त करने के लिए मैनुअल तरीके से नेटवर्क ऑपरेटर (network operator) का चयन करना पड़ता है. ऑपरेटर को सलेक्ट करने के लिए Settings>Network & Internet>Mobile network>Advanced>Automatically select network में जाना होगा. यहां पर अपना नेटवर्क ऑपरेटर (network operator) चुन सकते हैं.
एक्सेस प्वाइंट वाले नाम को बदलें
आप मैनुअल तरीके से एपीएन सेटिंग्स में एक्सेस प्वाइंट का नाम बदल सकते हैं. इसके लिए अपने ऑपरेटर को एक अलग फोन से कॉल करना होगा और एपीएन सेटिंग्स (APN settings) के बारे में पूछना होगा. एक बार एपीएन प्राप्त करने के बाद Settings>Network & Internet>Mobile network>Advanced>Access point names में जाएं, यहां ‘+’आइकन पर टैप करें . फिर ऑपरेटर से सेटिंग को जोड़ें. कई बार सिम कार्ड को एक बार बाहर निकालने के बाद फिर से फोन में लगाएं. इससे भी इस समस्या का समाधान हो जाता है.
फोन को रीस्टार्ट करें
यदि सिम कार्ड डिटेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह सॉफ्टवेयर की समस्या (software issue) भी हो सकता है. कई बार फोन को रीस्टार्ट (Restart) करने से समस्या ठीक हो जाती है.