June 18, 2022
धरना प्रदर्शन को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की हुई बैठक
बिलासपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजीयन क्रमांक 409 बिल्हा द्वारा संगठनात्मक बैठक आयोजित किया गयाl जिसमे चन्द्र शेखर पाण्डेय संभागीय संयोजक बिलासपुर भारती मिश्रा जिलाध्यक्ष बिलासपुर उपस्थित रहे। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहे गए घोषणाओं को लेकर चर्चा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपने लंबित मांगों को लेकर योजनाबद्ध ढंग से धरना प्रदर्शन 6जुलाई को जिला स्तरीय वादा निभाओ धरना प्रदर्शन में बिल्हा परियोजना अधिक संख्या में सम्मिलित होंगे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ नियमों एवम निष्ठा को लेकर चर्चा एवम बिल्हा परियोजना शाखा स्तर पर अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, के सामूहिक चयन प्रक्रिया इत्यादि पर चर्चा हुई, जिसमे आशा शर्मा अध्यक्ष, हेमा गोस्वामी सचिव, योगिता चेलके उपाध्यक्ष एवम राजकुमारी को कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से पदाधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के साथ संगठनात्मक रूप से समस्त कार्य, प्रदर्शन, धरना, सहयोग बीना संकोच के कार्य करने का सभी उपस्थित कार्यकर्त्ता सहायिका ने अपनी सहमति दी। उक्त बैठक में दुर्गा मानिकपुरी, रजनी यादव, माया राठौर, अनिता, खुशबू गोस्वामी, रानी लहरे, रानी मनहर, फुलकवर, इतवारा बिल्हा परियोजना कार्यकारी सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे हैं।