May 20, 2021
चांपा शहर का आरोग्य मित्र बना देवदूत
चांपा. इस कोरोनावायरस महामारी के द्वितीय चरण में जहां सभी इस महामारी से परेशान है वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चिकित्सीय परामर्श एवं सहायता हेतु वी मेड ऐप का सृजन किया गया जिसके अंतर्गत आरोग्य मित्र द्वारा किसी भी मरीज को चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने में सहायता करना प्रत्येक जिले में कुछ स्वयंसेवकों को आरोग्य मित्र बनाया गया है इसी तारतम्य में चांपा नगर के ओजस्वी युवा गिरीश मोदी को भी आरोग्य मित्र बनाया गया है आज उनके मित्र द्वारा मडवा कॉलोनी में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीज के संबंध में जानकारी प्राप्त हुआ और उन्होंने बिना विलंब किए ऑक्सीजन सिलेंडर को उन तक पहुंचाया तत्पश्चात उनको Vmed ऐप के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ इंस्टॉल भी करवाया ताकि उन्हें आगे किसी भी प्रकार के चिकित्सीय सलाह लेने में इधर-उधर भटकना न पड़े.