Ankita Lokhande शिमला में मना रहीं Valentines Day, सुशांत के फैंस फिर हुए इमोशनल!
नई दिल्ली. बीते साल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था. उनके फैंस आज भी सोशल मीडिया पर उनके केस को लेकर काफी एक्टिव नजर आते हैं. इसी बीच अब वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके मंगेतर विक्की जैन (Vicky Jain) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों इन दिनों शिमला में वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, लेकिन इन दोनों के फोटो और वीडियोज ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस को इमोशनल कर दिया है.
कभी पूल तो कभी पार्क में रोमांस करते दिखे अंकिता और विक्की
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने इंस्टाग्राम पर लगातार ही शिमला ट्रिप के बारे में अपडेट शेयर कर रही हैं. वह इंस्टास्टोरी में कई वीडियो और फोटो शेयर कर रही हैं. जिनमें वह बॉयफ्रेंड व मंगेतर विक्की जैन के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं.
सुशांत के फैंस ने क्या कहा!
इंस्टाग्राम स्टोरी पर तो लोग कमेंट नहीं कर पाते लेकिन जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी वॉल पर एक वीडियो पोस्ट किया तो एक बार फिर उन्हें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के सवालों के निशाने पर देखा गया. वीडियो सामने आते ही यहां किसी ने लिखा, ‘विक्की की जगह सुशांत को होना था.’ तो किसी ने लिखा है कि मिसिंग SSR. आपको बता दें कि अंकिता और विक्की जैन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता आए दिन विक्की के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.