Sushant Singh Rajput की डेथ एनिवर्सरी से पहले Ankita Lokhande का सोशल मीडिया डिटॉक्स! फैंस ने उठा दिए सवाल


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है. उन्होंने एक पोस्ट करके अपने फैंस को इस बारे में सूचित किया है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये कोई अलविदा नहीं है. बल्कि आपसे बस कुछ वक्त बाद मिलूंगी.’ अंकिता की इस पोस्ट के बाद फैंस ने इसका एक अलग ही मतलब निकाल लिया.

अंकिता पर भड़के फैन
दरअसल अंकिता लोखंडे ने अपनी ये पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली डेथ एनिवर्सरी (14 जून) से चंद दिन पहले डाली है. जहां तमाम फैंस उनके ऐसा करने पर कनफ्यूज होते नजर आए वहीं कुछ फैंस ने अंकिता को ऐसा करने के लिए लताड़ लगा दी. यूजर ने लिखा, ‘अंकिता जानती है कि सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी करीब है.’

बहुत हो गई पब्लिसिटी
सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बहुत पब्लिसिटी पा ली सुशांत सिंह राजपूत (SSR) के नाम पर. तो चलो अंडरग्राउंड हो जाते हैं और बाद में वापस आ जाएंगे. दोगली अंकिता.’ बता दें कि बीते दिनों ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के 12 साल पूरे होने का जश्न मनाया था. उन्होंने एक लाइव वीडियो किया था जिसमें सुशांत का जिक्र करते हुए वह भावुक हो गई थीं.

अधूरा है पवित्र रिश्ता
वीडियो में अंकिता (Ankita Lokhande) ने कहा, ‘सुशांत आज हमारे बीच नहीं है, उसके बिना पवित्र रिश्ता अधूरा है. अर्चना का मानव सिर्फ सुशांत (SSR) था. मुझे यकीन है कि वो जहां भी है वहां से हमें देख रहा है. उम्मीद करती हूं कि वो जहां भी है खुश है.’ बता दें कि पिछले साल मुंबई स्थित अपने घर में सुशांत ने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी. जिसकी जांच अभी तक चल रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!