रिचलूक किड्स प्ले स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

 बिलासपुर . रिचलूक किड्स प्ले स्कूल राजकिशोर नगर का वार्षिकोत्सव प्यारे प्यारे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन का प्रारंभ मुख्य अतिथि अरुण सिंह चौहान (जिला पंचायत अध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चंचल सलूजा  के द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्वागत के पश्चात, kG – 2 के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । तत्पश्चात प्ले नर्सरी के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रस्तुति हुई। नर्सरी के बच्चों ने मेरा जूता है जापानी और हम है राही प्यार के व अन्य गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी, kG- 1 के बच्चों ने राम आएँगे पर अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी ।कई बच्चों के द्वारा भजन,गाना व सिंगल प्रस्तुति दी गई ।बच्चों के अंदर का उत्साह देखते ही बन रहा था । एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से अभिवावक व अतिथि काफी प्रसन्न नजर आये । फिर सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए मोमेंटो प्रदान किया गया।प्रत्येक कक्षा के अनुसार बच्चों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। स्पोर्टस् डे के दिन प्रथम द्वितीय तृतीय आये बच्चों को गोल्ड सिल्वर एवं ब्रांस मेडल प्रदान किया गया । आयोजन की तैयारी व पूरे साल भर बच्चों का हर तरह से ख्याल रखने वाली स्कूल की शिक्षिकायों ममता सिंह  , माया शर्मा ,शहबा फरहा  ,मिस अनुष्का जी को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!