घुरु हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव

बिलासपुर. उर्मिल हाई स्कूल घुरु में वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद  कुसुम कोसले,पन्ना महाबली कोसले एवं  विशिष्ट अतिथि के रूप में  अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री डॉ. संगीता बनाफर मौजूद रही हैं।   महाबली कोसले ने इस अवसर पर कहा- स्कूल के विकास में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए वे  हमेशा तत्पर रहेंगे।
        डॉ.संगीता ने स्कूल के हर कक्षा के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को हर वर्ष सम्मानित  किए जाने की घोषणा की।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने अतिथियों का सम्मान करते बताया कि कैसे उन्होंने 20 साल पहले एक छोटे से कमरे और सिर्फ 7 विद्यार्थियों से इस स्कूल को प्रारंभ किया।गांव के लोगों   का भरपूर सहयोग मिला और उन्हें यह सफलता हासिल हुई । स्कूल के विद्यार्थियों को नई शिक्षा प्रणाली के तहत सर्वांगीण विकास की कोशिश करने का वादा भी उन्होंने किया।
       विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति में उनकी प्रतिभा और अनुशासित व्यवहार से स्कूल की शिक्षा एवं शिक्षकों के गुणवत्ता  की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी।
        कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता राय एवं अमित सूर्यवंशी के द्वारा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!