UP-MP में आतंका का दूसरा नाम और साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत मुठभेड़ में ढेर, STF ने मार गिराया

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आतंक का दूसरा नाम बन चुके और साढ़े 5 लाख रुपये के इनामी डकैत गौरी यादव (Gauri Yadav) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एक एनकाउंटर (Encounter) में मार गिराया है. डकैत गौरी यादव के गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ (UP STF Encounter) हुई थी, जिसमें यूपी एसटीएफ को कामयाबी मिली.

डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने किया ढेर

बता दें कि गौरी यादव के गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया. स्पेशल इनपुट पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट में बाहिलपुरवा थाना इलाके के माधा के पास हुई मुठभेड़ में साढ़े 5 लाख रुपये का इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया.

मुठभेड़ में चलीं सैकड़ों राउंड गोलियां

गौरतलब है कि गौरी यादव के गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं और आखिर में डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया.

मौके से एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद

जान लें कि यूपी पुलिस ने डकैत गौरी यादव के सिर पर 5 लाख रुपये और मध्य प्रदेश पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. यूपी एसटीएफ ने मौके से एक एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक 12 बोर की बंदूक और सैकड़ों कारतूस बरामद किए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!