संविधान विरोधी कृत्य और लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : केटीएस तुलसी

रायपुर. छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष देवा देवांगन के नेतृत्व में आज़ संविधान दिवस के अवसर पर राजीव भवन रायपुर मे संविधान पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.टी.एस. तुलसी, सांसद राज्यसभा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र छाबड़ा, अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की। विशेष अतिथि चंद्रशेखर शुक्ला प्रभारी महामंत्री संगठन प्रदेश कांग्रेस कमेटी, महामंत्री अमरजीत छाबड़ा, श्रीमती शकुन डहरिया, संदीप दुबे पूर्व अध्यक्ष विधि विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा साथ ही अधिवक्तागण और वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी ने कहा कि वर्तमान में देश के समक्ष चुनौतीपूर्ण हालात है संवैधानिक अधिकारों को केंद्रीय सत्ता के संरक्षण और इशारे पर कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश में दो तरह के कानून हैं, एक भाजपाइयों के लिए और दूसरे विपक्ष और आमजन के लिए। हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त भाजपा नेताओं के संरक्षण में केंद्र और भाजपा शासित राज्यों की सरकारें खड़ी होती है। कठुवा, उन्नाव, हाथरस और लखीमपुर खीरी में जो रवैया भारतीय जनता पार्टी का रहा है वह किसी भी रुप में विधि सम्मत नहीं माना जा सकता। चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर और अजय मिश्र टेनी के गुंडों को देश ने देखा है। पीड़ित को ही प्रताड़ित करना ही भाजपा शासित राज्यों का चरित्र बन चुका है। ऐसे में अधिवक्ताओं और विधि व्यवसायी साथियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है देश के प्रति, संविधान के प्रति और संविधानिक अधिकारों के प्रति। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नंदकुमार पटेल, मोहन लाल निषाद, विजय राठौर, कहकसा दानी, संदीप दुबे, नीतू पांडेय, राजकुमार कड़ोले, अरमान खान, अलबेर अहमद, अवध नारायण, अजय हंसा, परमेन्द्र बंजारे, धितेन्द्र आजाद, राजेश ठाकुर, स्मिता जैन, शशि शर्मा, हेलिना गिरिधर, मोनिका सिंह, महेन्द्र देवांगन, पुरूषोत्तम साहू, संतोष देवांगन, मुकेश पांडेय, ज्ञानेश्वर यदु, गोविंद गेंडरे, ओमप्रकाश शर्मा, प्रीतम देशमुख, कृष्ण कुमार देवांगन, सोनल कुमार, कुंदन पटेल, मनोज ककड़ा, मनोज बंजारे, संतोष कुमार, सुरेश कुमार बघेल, श्याम बंजारे, प्रेम बंजारे, ओमप्रकाश कोसले, राजेश पात्रे, हजारी लाल, विनोद दिवाकर, राजेश पाटले, अशोक कुमार, ऋषि बारले, जितेंद्र जीतू बारले, अजय जोषी, अमित कोसरिया, प्रेम बनसोड़े, शिवेश सिंह, रमेश शर्मा, रेशमलाल जांगड़े, राम प्रकाश यादव उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!