Covid Vaccine लेने के बाद भी नहीं बनी Antibody, अस्पताल से आई चौंकने वाली स्टडी
लखनऊ. कोरोना संक्रमण के इलाज को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं और इससे निपटने के तरीके इजाद किए जा रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी एंटीबॉडी नहीं बनने का मामला सामने आया है जिसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट अलर्ट हो गए हैं.
वैक्सीन के बाद भी नहीं बनी एंटीबॉडी
खबर के मुताबिक किम जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन डिपार्टमेंट ने अपने स्टाफ पर एक सर्वे किया था, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिसर्च में सामने आया कि स्टाफ के जिन सदस्यों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं उनमें भी एंटीबॉडी डेवलेप नहीं हो पाई है.
अस्पताल ने करीब हजार लोगों का टेस्ट किया, जिसमें सामने आया कि 10 फीसदी लोग ऐसे थे जिनमें अब तक एंटीबॉडी नहीं बन पाई है जबकि इनमें से ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे. हालांकि राहत की बात यह रही कि टेस्ट में 90 फीसदी लोग ऐसे थे जिनमें एंटीबॉडी डेवलेप हो चुकी थी.
जांच का दायरा और बढ़ेगा
डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर तूलिका चंद्रा ने बताया कि आने वाले वक्त में और भी लोगों पर ऐसे टेस्ट किए जाएंगे और इसका साइज बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे यह पता लगा जाएगी कि जिन लोगों में एंटीबॉडी नहीं बनी उनमें आपस में कोई समानता तो नहीं है और इसके पीछे की वजह का भी पता लगाया जाएगा. साथ ही स्टडी की जाएगी कि आखिर संक्रमण या वैक्सीनेशन के कितने दिन बाद इन लोगों का सैंपल लिया गया था.
डॉक्टर इसके पीछे हॉर्मोन्स को वजह मान रहे हैं लेकिन अभी केस स्टडी कर इस मामले में और गहराई से जांच की जानी बाकी है. इससे अलावा वैक्सीन डोज पर भी इसके नतीजे निर्भर करते हैं क्योंकि भारत में लगाई जा रहीं वैक्सीन के 80 फीसदी तक प्रभावी होने की बात भी सामने आई है.