अनुभूति की सुरभि काव्य संग्रह का होगा विमोच
बिलासपुर. प्रयास प्रकाशन के तत्वावधान में श्रीमती रेखा ठाकुर के काव्य संग्रह ” अनुभूति की सुरभि ” का विमोचन 3 मार्च दिन सोमवार की संध्या 4 बजे शासकीय जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महाराणा प्रताप चौक में होगा। इस विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार होंगे तथा अध्यक्षता डॉ.श्याम निराला प्राचार्य शासकीय जे.पी. वर्मा स्ना.महा.विद्या.बिलासपुर करेंगे।विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र चन्द्र सिंह सामन्त अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मध्यस्थता न्यायाधिकरण पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय रायपुर,विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण वाजपेयी पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर होंगे।
स्वागत भाषण डॉ.अनिता सिंह प्राचार्य महाराणा प्रताप महाविद्यालय बिलासपुर,संचालन डॉ. राघवेंद्र दुबे अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ एवं आभार डॉ.रंजीत सिंह पवार सचिव शिवाजी राव शिक्षण संस्थान पिपरतराई कोटा व्यक्त करेंगे।