अनुज और मालविका का प्यार करेगा सबको दंग, क्या अनुपमा के सपनों पर फिरा पानी?

नई दिल्ली. फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स ने अब लोगों के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए बड़ा धमाका कर दिया है. शो में बीते दिन मालविका की एंट्री हो गई है. इस एंट्री ने कहानी के अब तक चल रहे ट्रैक को ही पूरी तरह बदल कर रख दिया है. आज का एपिसोड पूरा का पूरा मालविका यानी अनेरी वजानी (Aneri Vajani) के इर्द-गिर्द घूमने वाला है. क्योंकि मालविका और वनराज में जहां दमदार केमिस्ट्री नजर आ रही है वहीं मालविका और अनुज का प्यार देखकर लोगों को अनुपमा पर दया आने वाली है.

आते ही बड़े धमाके करेगी मालविका 

वैसे तो इस किरदार के आने के पहले ही शो में इसके नाम का तहलका मच चुका था.  लेकिन आज ये खूबसूरत बला पूरे शो पर कब्जा जमाने आ चुकी है. आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे वनराज और मालविका अपने नए बिजनेस की शुरुआत का ऐलान करेंगे और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आएगी.

काव्या को होगा टेंशन 

आज हम देखने वाले हैं कि वनराज नाच गाने के साथ अपने नए बिजनेस से लोगों का परिचय कराएगा. लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब वह अपनी खूबसूरत बिजनेस पार्टनर मालविका को गले लगाते हुए मिलवाएगा. इनकी ये केमिस्ट्री देखकर काव्या का खून खौलेगा, वह गुस्से से तिलमिला जाएगी और मालविका को सबक सिखाने की बात सोचेगी. वहीं बा भी इन दोनों की करीबियां देखकर टेंशन में आ जाएंगी.

आंसुओं से भींगी अनुज और मालविका की आंखें 

इतनी ही देर में पार्टी में अनुज और गोपीकाका की एंट्री होगी. दोनों एक दूसरे को देखते ही रो पड़ेंगे, एक दूसरे के गले लगेंगे और प्यार जताएंगे. अनुज और मालविका को देखकर गोपीकाका भी इमोशनल होंगे. दोनों के बीच इतना प्यार देखकर समर, नंदनी, वनराज, काव्या के साथ अनुपमा भी दंग रह जाएगी. अब तक दोनों के बीच का रिश्ता तो सामने नहीं आएगा लेकिन ये जरूर तय है कि दोनों के लिए ये रिश्ता काफी खास है.  तो मालविका कौन है? अनुज से उसका रिश्ता कैसा है, अनुज अब अनुपमा को सच बताएगा या छिपाएगा? इन सारे सवालों के जवाब हमें मेकर्स ही दे सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!