अनूप जलोटा और मधुश्री ने किया सुहर्ष राज के डेब्यू म्यूज़िक वीडियो ‘काफ़िर दीवाना’ का भव्य लॉन्च

मुंबई/अनिल बेदाग: पद्मश्री भजन सम्राट अनुप जलोटा और लोकप्रिय गायिका मधुश्री ने मूनव्हाइट फिल्म्स के बैनर तले बने सुहर्ष राज के पहले म्यूज़िक वीडियो ‘काफ़िर दीवाना’ का अनावरण किया। रेड बल्ब स्टूडियो में हुए इस लॉन्च इवेंट में मेहमानों ने सुहर्ष की आवाज़ और अभिनय की जमकर तारीफ की।
गीत के बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं, संगीत व निर्देशन देवाशीष सरगम (राज) का है, जबकि निर्माण शिप्रा राज और पंडित सुवाषित राज ने किया है।
मूनव्हाइट फिल्म्स के ऑफिशियल चैनल पर ये  गीत रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने के गीतकार बॉलीवुड के मशहूर लिरिक्स राइटर कुमार हैं. इस गीत के संगीतकार, कहानीकार और निर्देशक देवाशीष सरगम (राज) हैं  जबकि प्रोड्यूसर शिप्रा राज और सुवाषित राज (प्रसिद्ध ज्योतिषी) हैं। लॉन्च के अवसर पर संगीतकार विवेक प्रकाश भी उपस्थित थे. सुहर्ष राज ने इस मौके पर अपने गाने की कुछ लाइन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सुहर्ष राज के म्युज़िक वीडियो “काफ़िर दीवाना” के बारे में अनूप जलोटा ने कहा कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनकी आवाज भी बेहतरीन हो और स्क्रीन प्रेजेंस भी उतना दमदार हो। सुहर्ष राज ने इस म्युज़िक वीडियो में अद्भुत अभिनय किया है. इन्हें बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इनके पूरे परिवार के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं सब लोग मुझे बहुत चाहते हैं. मुझे बहुत खुशी हुई कि देवाशीष सरगम राज के घर में एक नया सितारा चमका है. सुहर्ष राज के दो रूप गीत में नजर आते हैं एक चॉकलेटी हीरो के अवतार में और एक दाढ़ी में और दोनों लुक में वह अच्छे लग रहे हैं। हम उन्हें छोटे बच्चन कह सकते हैं।”
विख्यात गायिका मधुश्री ने कहा कि किसी का लॉन्चिंग प्रोजेक्ट आसान नहीं होता है बहुत मेहनत करनी पड़ती है। सुहर्ष राज का गाना मैंने सुना और उनकी एक्टिंग देखी वह दोनों कलाओं में कमाल हैं. उनके दादा और पिताजी का उन्हें आशीर्वाद मिला हुआ है और ऐसे परिवार से हैं जिन्हें विरासत में प्रतिभा मिली है. ये गीत दरअसल किसी फिल्म का गाना लग रहा है।”
इस सॉन्ग के कम्पोज़र और डायरेक्टर देवाशीष सरगम राज ने अनूप जलोटा, मधुश्री और गीतकार कुमार का आभार जताया। उन्होंने काफ़िर दीवाना की थीम के बारे में बताया और कहा कि काफ़िर खुदा को ना मानने वाले को कहते हैं। हमारा हीरो अपनी प्रेमिका का इतना बड़ा दीवाना है कि वह उसे खुदा मानता है मगर फिर उसकी जिन्दगी में क्या होता है उसके लिए आपको ये गीत देखना पड़ेगा।
सुहर्ष राज ने भी अनूप जलोटा, मधुश्री जैसी हस्तियों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि बचपन से ही गायकी और अभिनय का शौक रहा है और पापा देवाशीष सरगम राज से बारीकियों को सीखता रहा। इस गीत को गाना और अभिनय करना चुनौतियों भरा था मगर देवाशीष सरगम राज के मार्गदर्शन और निर्देशन में मैं ये कर पाया. गाने को जितना अच्छा रिस्पांस मिल रहा है मैं अभिभूत हूं।”एसबीआई सिक्योरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ श्री दीपक कुमार लल्ला जी तथा महाराष्ट्र टूरिज़्म से श्री योगेश जी ने भी ‘काफ़िर दीवाना’ के लॉन्च इवेंट की शोभा बढ़ाई।
लोकप्रिय ज्योतिष पंडित सुवाषित राज ने कहा कि सुहर्ष राज ने अपने गीत से साबित किया है कि एक नए सितारे का आगमन हो गया है।
बता दें कि देवाशीष सरगम राज पिछले कई सालों से मूनव्हाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करते आ रहे हैं। उनके पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनूप जलोटा, जैसी हस्तियां शामिल होती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!