Anupam Kher के बेटे को चाहिए काम? सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट


नई दिल्ली. अभिनेता सिकंदर खेर (Sikandar Kher) हाल ही में तीन वेब सीरीज में दिखे थे, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें काम चाहिए. वे सोशल मीडिया पर काम मांग रहे हैं. उन्होंनेअपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है.

इंटेस लुक में अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘कृपया : काम की जरूरत है, हंस भी सकता हूं.’ हालांकि, नेटिजंस ने उनकी विभिन्न परियोजना में उनके काम की तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा, ‘आर्या में आपका काम बहुत खूब था.’ वहीं कई यूजर्स सिकंदर के पोस्ट पर फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सर जहां तक मैं जानता हूं अमिताभ बच्चन के बाद फिलहाल, आप सबसे बिजी एक्टर हैं’. यूजर के इस कमेंट पर सिंकदर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘सर क्या आप चाहते हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब मरूं?’

बता दें, साल 2020 सिकंदर के लिए काफी व्यस्त रहा. उन्होंने वेब सीरीज ‘मुमभाई’, ‘आर्या’, ‘द चार्जशीट : इन्नोसेंट और गिल्टी’ में काम किया थे, लेकिन हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है कि सिकंदर के पास हाल-फिलहाल में कोई काम नहीं है. अभिनेता जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर ‘कॉप’ एक्शन ड्रामा सूर्यवंशी में दिखने वाले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!