अनुपमा की हुई कपाड़िया परिवार में एंट्री, क्या सह पाएगा वनराज!

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो  ‘अनुपमा’ (Anupama) में अब वह होने वाला है जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है.  क्रिसमस पार्टी के बीच अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी छाई हुई है. सबको दोनों की आंखों में प्यार दिख रहा है. वहीं आज आने वाले एपिसोड में मालविका और अनुज का प्यार भाई-बहन के लिए एक मिसाल बनकर सामने आएगा. इसके साथ ही कपाड़िया परिवार में अनुपमा भी एंट्री का हिंट भी मिल रहा है.

अनुज सब कुछ करेगा मालविका के नाम

आज नए साल के एपिसोड में ‘अनुपमा’ में ऐसा ट्विस्ट आएगा जिसे देखकर हर किसी की आंखें भीग जाएंगी. क्योंकि आज के एपिसोड में अनुज अपनी बहन मालविका को क्रिसमस पार्टी में एक बड़ा सरप्राइज देने वाला है. ये सरप्राइज कुछ और नहीं बल्कि कपाड़िया एंपायर के पेपर्स हैं. लेकिन इन कागजात को देखकर मालविका का गुस्सा भड़क जाएगा.

मालविका और अनुज नहीं हैं सगे भाई-बहन 

जैसे ही शाह परिवार के लोगों को पता लगेगा कि अनुज अब मालविका को पूरा कपाड़िया एंपायर सौंपने जा रहा है, तो सब अवाक रह जाएंगे. यह बात सुनकर मालविका गुस्से से लाल हो जाएगी. लेकिन अनुज बताएगा कि वह मालविका का सगा भाई नहीं है बल्कि उसे माता-पिता ने गोद लिया था. वह एक एडॉप्टेड चाइल्ड है. इसलिए वह अब मालविका की पूरी जायदाद उसे देना चाहता है.

भाई-बहन का प्यार करेगा इमोशनल

मालविका अपने भाई के मुंह से ये बात सुनकर हैरान रह जाएगी. वह रोते हुए पूरे कागजों को आग के हवाले कर देगी. वह बताएगी कि कैसे अनुज ने छोटे से बिजनेस को एक बड़े एंपायर में बदल दिया. कैसे अनुज हमेशा मालविका के भविष्य के बारे में सोचता रहा. बचपन की बातें सुनकर हर किसी की आंखें भर आएंगी. लेकिन काव्या मन ही मन सोचेगी कि ये कैसे भाई बहन हैं जो प्रॉपर्टी ना लेने के लिए झगड़ रहे हैं. वहीं वनराज भी ये सब देखकर इमोशनल होगा.

मालविका बनाएगी अनुपमा को भाभी  

मालविका इस सब पर अनुज को डांटते हुए कहेगी कि वह हमेशा से अपने फर्ज निभाने में लगा हुआ है. कभी अनुज ने अपने हक के लिए कोई बात नहीं कही. वह अनुपमा की तरफ इशारा करेगी और कहेगी अब अनुज को फर्ज ही नहीं बल्कि अपने हक भी मांगने चाहिए. इसके साथ ही अनुपमा, गोपी काका, अनुज और मालविका एक दूसरे के गले लगते दिखेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!