Anurag Kashyap की वकील ने Payal Ghosh को बताया झूठा, जारी किया यह बयान
नई दिल्ली. एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने जब सेअनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले में बीते दिन जहां कुछ लोगों ने पायल का पक्ष लिया तो कुछ ने अनुराग का. लेकिन अब इस मामले में अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी (Priyanka Khimani) ने पायल को सरासर झूठा करार दिया है. इस मामले में उन्होंने एक बयान जारी करते हुए यह बात कही है.
इस बयान में प्रियंका खिमानी (Priyanka Khimani) ने कहा है, ‘मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप को यौन अपराध के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. हाल ही में जो दुराचार के आरोप उनके खिलाफ सामने आए हैं, ये आरोप पूरी तरह से झूठे हैं, दुर्भावनापूर्ण और बेईमानी की भावना से परिपूर्ण हैं. यह दुखद है कि एक सामाजिक आंदोलन #MeToo जो काफी महत्वपूर्ण है उसे निहित स्वार्थों के लिए चुना गया है और चरित्र हत्या का एक मात्र उपकरण बन गया है. इस प्रकार के काल्पनिक आरोपों ने इस आंदोलन की गंभीरता और यौन उत्पीड़न के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात को समझने में मुश्किल पैदा की है. मेरे मुवक्किल को कानून में उसके अधिकारों और उपायों की पूरी सलाह दी गई है और वह इस लड़ाई को पूरी हद तक आगे बढ़ाएंगे.’
इसके बाद अनुराग ने एक ट्वीट के जरिए खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था. इसके बाद तापसी पन्नू भी सोशल मीडिया पर उनका साथ देती नजर आई थीं. वहीं कंगना रनौत ने अनुराग की गिरफ्तारी की मांग की थी.