स्टंट करते हुए जम जाएंगे Anushka Sen के हाथ, हालत देख रोने लगेंगी Shweta Tiwari
नई दिल्ली. स्टंट रियालिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) को देखना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट्स को बहुत प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. बीते हफ्ते सौरभ राज जैन की खेल से छुट्टी हो गई है. वहीं निक्की तंबोली वाइल्ड कार्ड बनकर वापस लौटी हैं. अब आने वाले एपिसोड में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. कंटेस्टेंट की हालत खराब होते भी देखने को मिलेगी, वहीं किसी के पसीने छूटेंगे तो कोई ठंड से कांपता दिखेगा.
अनुष्का ने की अच्छी शुरुआत
आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. सामने आए प्रोमो वीडियो में अनुष्का सेन (Anushka Sen) स्टंट करते नजर आ रही हैं. ये स्टंट काफी खतरनाक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का को एक बर्फ से भरे टैंक में ये स्टंट करना है, जिसमें ऊपर से पानी गिर रहा है. इस स्टंट में बर्फ में छिपे कैप्स को खोजना है और उसकी मदद से ऊपर से गिर रहे पानी को रोकना है. अनुष्का शुरुआत में स्टंट करने के लिए राजी हो जाती हैं.
बर्फ में सुन्न पड़े अनुष्का के हाथ
‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुष्का सेन टैंक में उतरकर बर्फ के बीच से बड़ी तेजी से पहला कैप निकाल लेती हैं. बाकी सभी कंटेस्टेंट उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद उनके हाथ-पैर सुन्न पड़ने लगते हैं. ठंड की वजह से अनुष्का (Anushka Sen) थर-थर कांपने लगती हैं और उनकी चीख भी कई बार निकल जाती है. अनुष्का सेन को इस हालत में देख बाकी कंटेस्टेंट भी परेशान होते हैं, लेकिन श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) काफी ज्यादा परेशान होती हैं और उनकी हालत देख रोने जैसी हो जाती है.
अनुष्का की हालत देख श्वेली लगीं रोने
‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के इस स्टंट को अनुष्का सेन (Anushka Sen) पूरा नहीं कर पाती. काफी देर की मशक्कत के बाद वो रोहित शेट्टी से इस अबॉर्ट करने के लिए कहती हैं. रोहित शेट्टी पहले उन्हें कई बार समझाते है, लेकिन फिर उनके अबॉर्ट करने पर खेल को खत्म करते हैं. अनुष्का सेन भी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तरह ही रोने लगती हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद यही लग रहा है कि आने वाला एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है.