Anushka Sharma के बेबी की सामने आई पहली तस्वीर, Virat Kohli के बड़े भाई ने किया Welcome
नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर सोमवार को एक नन्ही परी आई है. विराट और अनुष्का मम्मी-पापा बन गए हैं. इस खुशखबरी को विराट ने खुद फैन्स के साथ शेयर किया है. अब विरुष्का के बेबी की पहली फोटो सामने आ गई है. विराट कोहली के बड़े भाई विशाल कोहली ने बेबी गर्ल का जीआईएफ वीडियो शेयर किया है.
विराट के भाई ने शेयर किया GIF
ये फोटो खूब वायरल हो रही है. विराट (Virat Kohli) के भाई ने खुद इसका जीआईएफ वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें बेबी गर्ल का पैर नजर आ रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उनके भाई ने कहा, ‘घर में एंजेल.’
विराट ने ऐसे दी थी खुशखबरी
फोटो वायरल होने के बाद फैन्स फोटो पर कमेंट कर के पूछ रहे हैं कि क्या ये विराट-अनुष्का (Virushka) की बेटी है? ये फोटो देखने के बाद लोगों में उत्सुकता है. बता दें, विराट (Virat Kohli) ने कल इस खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा था, ‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी में इस चैप्टर तो अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए.’
लोग दे रहे बधाइयां
इस खबर के सामने आने के बाद से बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है. फैंस से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अनुष्का-विराट को भर-भर कर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर खुशी की लहर है. फैन्स लगातार विरुष्का, विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) ट्रेंड हो रहा है. लोगों को दोनों के आने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार था और अब वो घड़ी आ गई है. दोनों की पुरानी लवी-डवी फोटोज भी कई फैनपेज शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट सेलेब्स भी विरुष्का को बधाई दे रहे हैं. विराट-अनुष्का (Virushka) की फैमिली के लिए ये काफी हैप्पी टाइम है. दोनों ने ही इस दिन का बेसब्री से इंतदार किया था और लगातार विराट, अनुष्का का ध्यान रखते रहे. यहां तक कि वे पैटर्निटी लीव पर भी हैं.