ऑक्सीजन की आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी मिलेगी कंट्रोल रूम से, समन्वय का कार्य कर रही समिति

बिलासपुर. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु मेडिकल आक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में सुलभ वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने हुए समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति का कार्य राज्य स्तर से लीक्विड गैस प्राप्त करना एवं स्थानीय आक्सीजन गैस सप्लायर के माध्यम से उक्त लीक्विड गैस से आक्सीजन गैस तैयार कराकर सिलेण्डर में भरवाकर चिकित्सालयों में उपलब्ध कराना है, आक्सीजन गैस, समिति द्वारा आम नागरिकों को सीधे उपलब्ध नहीं कराया जायेगा। उक्त समिति जिसके नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर बीएस उइके हैं, का कार्य मात्र प्रशासकीय प्रबंध करना है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि ऑक्सीजन गैस आपूर्ति के संबंध में उक्त समिति के किसी सदस्य को सीधे टेलीफोन या मोबाईल नंबर पर काल न करें। ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति के अलावा अन्य जानकारी के लिए जिले के कंट्रोल रूम दूरभाष क्रमांक – 07752-251000 एवं 07752-223643 पर सम्पर्क किया जा सकता है।