December 4, 2022
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर आज बेमेतरा के दौरे पर निकले हुए हैं जहां उन्होंने सेवा सहकारी समिति जेवरा धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और किसानों को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। दरअसल दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री का काफिला का रास्ते से गुजर रहा था ।इस दौरान जेवरा धान खरीदी में अचानक उनकी गाड़ी रुकी खरीदी केंद्र में किसानों से धान की खरीदी की जा रही थी। इस दौरान किसानों से चर्चा करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने जानकारी ली और प्रबंधन समिति को सुविधा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खरीदी केंद्र प्रबंधक ने बताया कि, आज दिनांक तक 437 किसानों से 16110 क्विंटल धान खरीदी किया गया है जिसमें 6680 क्विंटल परिवहन भी किया जा चुका है तथा 437 किसानों को 2 करोड़ 42 लाख का भुगतान किया गया है।