November 22, 2024

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष के कार्यकाल के 2 साल हुए पूरे, सहकारिता में गिनाई और सरकार की खूबियां

बिलासपुर.छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी  बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने अपने कार्यकाल के 2 साल आज पूरे कर लिए हैं बिलासपुर के अपेक्स बैंक में मीडिया से बात करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि इन 2 सालों में सरकार की ओर से जो भी जिम्मेदारी उन्हें मिली है उन्होंने बखूबी निभाया है.. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जब से भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है तब से गांव गरीब और किसान की खुशहाली के लिए काम किए जा रहे हैं दूरदराज के इलाकों में धान खरीदी के बेहतर व्यवस्था और किसानों को राजीव नया योजना के तहत चार बार किस्त की योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों की जीवन बेहतर हुई है इतना ही नहीं हजारों की संख्या में धान खरीदी केंद्रों में कबूतरों का निर्माण किया गया है और लगातार किया जा रहा है जिससे बंपर धान खरीदी और उसके संरक्षण में सुविधा मिल रही है.. इसके अलावा बैजनाथ चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता से जुड़ी पुस्तक का विमोचन किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण होगा.. इसके अलावा पुस्तिका में गरीब किसानों के उन्नयन के लिए जानकारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैट बिलासपुर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पौधारोपण किया गया
Next post डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली पर्व की दी बधाई शुभकानाएं
error: Content is protected !!