अपोलो हॉस्पिटल्स : न्यूरो सर्जरी विभाग ने रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर एवं ब्रेन ट्यूमर वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया


बिलासपुर. कोविड काल में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर के न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ सुनिल शर्मा ;वरिष्ठ न्यूरोसर्जन, डॉ राजकुमार वरिष्ठ न्यूरोसर्जन एवं टीम द्वारा रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर एवं ब्रेन ट्यूमर वाले मरीजों का सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया। एक महिला मरील जिसकी उम्र 24 साल थी, वह छत से गिरने की वहज से घायल अवस्था में 1 अप्रैल 2021 को अनूपपुर से हमारे न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती हुई। एमआईआर जाँच में रीढ़ की एल 1 हड्डी में फै्रक्चर एवं मेरूदण्ड (स्पाइनल कॉर्ड) की नसों में दबाव एवं चोट की वजह से उसके दोनों पैरो में लकवा था एवं यूरिन एवं मोषन में कंट्रोल नहीं था।


मरीज का माइका्रेस्कोप के द्वारा स्पाइनल फै्रक्चर एवं नसों का जटिल ऑपरेशन 5 अप्रेल 2021 को सफलतापूर्वक किया गया। उसके साथ ही स्कू्र एवं रॉड फिक्स किया गया। सर्जरी के 3 दिन बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज के पैर में ताकत आना शुरू हो गया है एवं वॉकर के सपोर्ट से वो अब खुद कुछ कदम चल ले रही है। दूसरी महिला मरीज जिसकी उम्र 30 साल थी, वह कोरबा से हमारे न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती हुई थी, उसे सर दर्द, उल्टी, धुंधला दिखना एवं चक्कर आने की शिकायत थी। मरीज का सिटी स्कैन एवं ब्रेन कोरबा में किया गया एवं वहॉ के न्यूरो सर्जन के द्वारा जटिल सर्जरी के लिए हमारे न्यूरों सर्जरी विभाग में भेजा गया। मरीज में सेरेबेलम (पोस्टेरियर फोसा) में बड़ा ट्यूमर एवं ब्र्रेन में पानी की थैली भी बड़ी पहल (हाइड्रोसेफलस) थी। मरीज को ऑपरेशन के पहले स्टेज में VP Shunt सर्जरी करके ब्रेन के दबाव को कम किया गया एवं दूसरे स्टेज में माइका्रेस्कोप के द्वारा ट्यूमर का सफल सर्जरी किया गया। ऑपरेशन के दो दिनों बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। बायोप्सी रिपोर्ट आने के बाद मरीज अब रेडियोथेरेपी चल रहा है एवं मरीज अभी ठीक है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!