December 3, 2024

बिलासपुर पुलिस की अपील : खतरनाक हथियार ना रखें युवा,ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों को दी गई सख्त हिदायत

File Photo

बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस द्वारा लाकडाउन के पूर्व ही अपराध पर नियंत्रण रखने एव चाकूबाजी की घटनाओं को अंकुश लगाने हेतु एक विशेष अभियान के तहत आधुनिक तरीके से चाकू आर्डर करने वाले एवं चाकू रखने वालों की एक विशेष सूची तैयार की गई। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अपने राजपत्रित अधिकारियों को इस संबंध में विशेष अभियान चलाकर गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। पुलिस अधीक्षक  के दिशा-निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप एवं  रोहित झाँ के नेतृत्व में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया। बिलासपुर पुलिस द्वारा ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफार्म (अमेजन, फ्लीपकार्ट, स्नेपडील) के ऑनलाईन शॉपिंग के माध्यम से चाकू (फैशी) आर्डर करने वाले एवं रखने वालों की जानकारी एकत्रित कर सूची तैयार कि गई।

विभिन्न आनॅलाइन सोशल साइट्स के नोडल अधिकारियों से सायबर सेल के माध्यम से पत्राचार कर संपूर्ण बिलासपुर जिले में इस तरीके से आर्डर करने वालों की कुल 306 लोगो की सूची थानावार तैयार की गई। तैयार सूची को समस्त थाना प्रभारीयों के द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना तलब कर तस्दीक किया गया। थाना प्रभारियों को वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुए थे कि आनलाइन चाकू मंगाने वाले लोगो का अपराधिक रिकार्ड से मिलान किया जाये। पूर्व अपराधिक रिकार्ड वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु हिदायत दिया गया ।एवं ऐसे लोग जो पहली बार जानकारी के अभाव में या सचिवश आर्डर कर चाकू भगाने वालों को थाना तलब कर उनसे ऐसे आयुध को जमा कराया गया। जो उन्होंने आर्डर कर अपने कब्जे में रखा था ।आर्डर करने वालों में बहुतायत में युवाओं की संख्या भी अतएव परिजनों को तलब कर उन्हें ऐसे आर्डर किये गये चाकू के सबंध में अवगत कराकर संकल्प पत्र भराया गया। एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसकी कड़ाई हिदायत दिया गया। पुलिस कि इस विशेष आधुनिक अभियान में कुछ लोग मय से चाकू के न होना गुम हो जाना या डर के वजह से अन्यत्र फेंक देना बताये ऐसे लोगों से भी बिलासपुर पुलिस के द्वारा तस्दीकी कर लिखित में जानकारी ली गई। कुछ लोगों के द्वारा लाकडाउन के वजह से जिले के बाहर होना बताया गया जिन्हें संबंधित स्थान के थाना क्षेत्र में जाकर आयुध (चाकू) जमा कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बिलासपुर पुलिस के इस अभियान पर कई परिजनों ने विशेष रूसी ली एवं इस अभियान की प्रशंसा की यह कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन माह मार्च 2021 के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ किया गया था किन्तु 14 मार्च 2021 में कोविद 19 महामारी के द्वितीय लहर के प्रभावी संक्रमण के कारण प्रशासनिक लॉकडाउन के वजह से यह कार्यवाही प्रभावी रूप से संपादित नहीं किया जा सका। माह मई में लॉक डाउन खुलने के बाद दी गई छूट के वजह से इस कार्यवाही को पुनः संपादित किया गया फलस्वरूप बिलासपुर जिले में मंगाये गये 200 से अधिक चाकू बरामद किया गया। आनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म (अमेजन फुलपकार्ट, स्नेपडील के माध्यम से फैशी एवं भारदार आयुध एवं अवैध वस्तुओं का आर्डर करने वालों पर बिलासपुर पुलिस द्वारा आधुनिक तरीके से निगाह रखी जा रही है। बिलासपुर पुलिस का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। बिलासपुर पुलिस आमजनों से अपील करती है कि वे इस तरीके से ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफार्म (अमेजन, फलीपकार्ट स्नैपडील) के ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से कोई भी खतरनाक आयुध या अन्य समान न खरीदें इस तरीके से खतरनाक आयुध रखने वालों के संबंध में हमें सूचित करें (सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाये एवं लोगों के संबंध में बिलासपुर पुलिस को सूचित कर सहयोग करें ताकि किसी भी गंभीर वारदात को होने से रोका जा सके। बिलासपुर पुलिस की इस अभियान में समस्त थाना एवं सायबर सेल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो चालकों को निर्धारित वर्दी पहनने दी हिदायत
Next post रेलवे के नये मुख्य राजभाषा अधिकारी अमिताव चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया
error: Content is protected !!